नैनीताल: मुख्यालय के देवीधुरा क्षेत्र के ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम विभाग पर बिना रिडिंग के बिजली के बिल देने का लगाया आरोप – Polkhol

नैनीताल: मुख्यालय के देवीधुरा क्षेत्र के ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम विभाग पर बिना रिडिंग के बिजली के बिल देने का लगाया आरोप

नैनीताल। नैनीताल के ग्रामीण क्षेत्रो में बिजली के बिलो में हो रही गड़बड़ी के चलते ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि कर्मचारी कभी भी बिजली के बिलो की रीडिंग के लिए घर पर नही आते। अपने मन से बिल बना कर उनके हाथ में थमा जाते है। जिससे ग्रामीण बहुत परेशान है।

नैनीताल के समीपवर्ती क्षेत्र देवीधुरा के ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने बीते माह जून में बिजली का बिल जमा किया था उसके बाद अगला बिल उन्हें बिना रिडिंग देखे बिना ही थमा दिया है।

ग्रामीणों कहना है कि बिजली का बिल देने के लिए कभी भी कर्मचारी घर पर नही आते। बिना रीडिंग के ही बिल काटकर घर भिजवा देते है। जिससे बिल पहले की अपेक्षा अधिक आता है। ग्रामीणो का कहना पहले बिल 500 से 600 के करीब आता था अब वही बिल 2000 तक पहुँच जा रहा है। इतनी बिजली उनकी इस्तेमाल भी नही होती जितना बिल आ जाता है।

ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता हारून राशिद का कहना है कि मामले कि जांच की जा रही है यदि ग्रामीणो का आरोप सही साबित हुआ तो उक्त कर्मचरीयों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीण अपनी समस्याओ को लेकर सीधे कार्यालय भी आ सकते है उनकी समस्या का निस्तारण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *