नैनीताल। नैनीताल के अयारपाटा क्षेत्र में अवैध तरीके से सड़कों पर वाहनों को पार्क करने पर क्षेत्र के सभासद मनोज जगाती ने विरोध किया। जिसके बाद पुलिस ने अयारपाटा क्षेत्र में खड़ी अवैध तरीके से गाड़ियों का चालान किया और क्षेत्र में अवैध तरीके से पार्किंग न करने की सख्त हिदायद दी।
बता दें कि वीकेंड के चलते नैनीताल में पर्यटकों की संख्या में भारी इज़ाफ़ा हो रहा है सुबह से शाम तक लोगों को अपने वाहनों को निकालने कठिनाई का सामना करना पड़ रहा हैं। वही शिकायत के बाद अयारपाटा क्षेत्र के सभासद मनोज जगाती ने अवैध पार्किग करने पर क्षेत्र में होटल संचालकों को फटकार लगाई। जिसके बाद भी किसी को इस बात का फर्क नहीं पड़ा, और क्षेत्र में अवैध तरीके से इधर उधर गाड़ियों को पार्क कर दिया। जिसके बाद सभासद मनोज जगातीं ने पुलिस को सूचना दी।
सभासद मनोज जगाती का कहना है कि होटल संचालन कर रहे हैं लोग पर्यटकों की गाड़ियों को कहीं भी पार्क कर दे रहें हैं जिससे सड़क की दूसरी तरफ जाम की स्थिति बन जा रही है।
एसआई हरिश सिंह ने बताया कि सभासद की सूचना के बाद नगर के आयारपाटा क्षेत्र में अवैध तरीके से सड़कों के किनारे लगे वाहनों पर चलानी कार्रवाई की गई साथ ही होटल संचालकों को चेतावनी दी गई है कि सड़कों पर वाहन को पार्क न करें।