नैनीताल। नैनीझील में सीवर का पानी समा रहा लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा इसको नजरअंदाज किया जा रहा है। आलम यह कि स्थानीय जनता सीवर का गंदा पानी पीने को मजबूर है। जिस पर स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके द्वारा जल सस्थान अधिकारियों को इस सम्बंध में सूचित भी कर दिया गया है बावजूद भी विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई समाधान नही किया गया।
नैनीताल के मल्लीताल स्थित सेवायोजन कार्यालय व चीना बाबा मन्दिर के निकट सड़क पर सीवर लाइन बह रही है जिससे वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आसपास रहने वाले लोग दुर्गंध से परेशान है। इतना ही नही यह सीवर का गंदा पानी सड़क व नालों से बहकर नैनीझील में समा रहा है। जिससे स्थानीय लोगों में विभागीय अधिकारियों के प्रति आक्रोश हैं।
सभासद मनोज जोशी ने बताया कि सीवर का गंदा पानी बहकर नैनीझील में समा रहा है। उन्होंने जल संस्थान के अधिसाशी अभियन्ता पर आरोप लगाते हुए कहा कि इसकी सूचना देने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि झील में गंदे पानी के समाने से पानी प्रदूषित हो रहा है जिससे बीमारी फैल सकती है।
वहीं जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संतोष उपाध्याय ने बताया कि सीवर लाइन अंदर से चोक हो गई है। जिसमें मलवा अटक गया है विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में टीम निरीक्षण कर रही है। जल्द ही सीवर लाइन को दुरुस्त कर दिया जाएगा।