नैनीताल। कोविड कर्फ़्यू में मिली डील के बाद अब नैनीताल में पर्यटकों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों का काफी भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं नगर में जाम की स्थिति पैदा हो रहीं हैं।
बता दें कि शनिवार को वीकेंड के चलते नैनीताल में सुबह से शाम तक पर्यटकों से पटी रही और नगर के डीएसए पार्किग, मेट्रोपोल पार्किंग समेत अन्य छोटी पार्किगे भी फुल रही। शनिवार को पूरे दिन नैनीताल में पर्यटकों की अजवाहि जारी रहीं जिसके चलते नगर में वहानो का लंबा जाम लगा रहा औऱ पुलिस दिनभर यातायत व्यवस्था बनाने में लगी रहीं।
मिली जानकारी के अनुसार तल्लीताल लेक ब्रिज व बारापत्थर से करीब एक हजार से ज्यादा पर्यटको के वहानो ने नगर में प्रवेश लिया, दिनभर वाहन नगर में रेंगते रहे और लम्बा जाम लगा रहा। पुलिस को दिनभर यातायत व्यवस्था बनाए रखने में मशक्कत करनी पड़ी। वहीं डीजीपी अशोक कुमार नैनीताल शहर से काशीपुर लौट रहें थे इस दौरान अधिकारियों को भी यातायत सुचारू करने में मशक्कत करनी पड़ी और किसी तरह डीजीपी को नगर से बाहर निकाला गया जिसके बाद पुलिस को राहत मिली।
वहीं पर्यटकों का मॉलरोड, पन्तपार्क, बैंड स्टैंड, बारापत्थर समेत अन्य पर्यटन स्थलों में भीड़ उमड़ी रहीं औऱ नैनीझील में पर्यटकों का नौकायान जारी रहा।