नैनीताल/रामनगर। आम आदमी पार्टी ने सीएम तीरथ रावत के इस्तीफे पर भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा को राजनीतिक नुकसान होने से व राज्य में सरकार की नाकामियों को छुपाने के लिए सीएम को बदला है। आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि सीएम बदलने का मुख्य कारण था कि आगामी चुनाव में तीरथ रावत सरकार हार होनी निश्चित थी। हार के डर से तीरथ रावत मैदान छोड़ भाग गए।
कहा कि भाजपा सरकार को पांच साल पूरे होने जा रहें है लेकिन सरकार ने आम जनता के साथ सिर्फ छलावे के अलावा कुछ नही किया है। भाजपा सरकार ने अपने राज्य में मुख्यंत्रीयो की नाकामियों को छुपाने के लिए ही मुख्यंत्रीयो से इस्तीफा दिलवा दिया।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल ने कहा की आगामी चुनाव में तीरथ सरकार की हार होना तय था। कहा कि और अब सवाल उठ रहे है नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह बोरा कितने दिन तक सरकार चलाएंगे।