नैनीताल/मुक्तेश्वर। नैनीताल ज़िलें के रामगढ़ सतबुंगा में दो मंजिला पंचायत घर की बिल्डिंग लावारिस हालत में है वहीं टूटी खिड़की व दरवाजे खुली हालत में हैं जिसमें शराबियों व बंदरों ने अड्डा बना रखा है।

विकासखण्ड रामगढ़ के सतबुंगा में दो मंजिला पंचायत घर शोपीस बना हुआ है।
लाखों की लागत से बना मुक्तेश्वर – रामगढ़ मुख्यमार्ग पर स्थित सतबुंगा का दो मंजिला पंचायत घर महज शोपीस बनकर रह गया है।
पंचायत घर में तीन कमरें व एक शौचालय है। कमरें खुले पडे़ हुये हैं। कमरों के अंदर टूटी शराब की बोतलें व गंदगी का ढेर लगा हुआ है ।
सतबुंगा का ग्रामपंचायत घर में चार दिवारी बनी है । वहीं गैट टूटा हुआ है।
इधर मुख्य मोटर पर स्थित जर्जर हो रही सार्वजनिक सम्पत्ति की सुध प्रशासन नही ले रहा है । वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की लापरवाही भी साफ दिखाई दे रही है।