नैनीताल। नैनीताल ज़िलें के बेतालघाट क्षेत्र में बीते दिन एक युवक नाबालिग बच्ची को लेकर भाग गया। जिस पर नाबालिग बच्ची के परिजनों ने बेतालघाट थाने में बच्ची की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। जिसके आधार पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी थी।
बता दें कि बीते दिन एक युवक नाबालिग बच्ची को भगा कर ले गया। जिसके बाद बच्ची के परिजनों ने बेतालघाट थाने में गुमशुदगी दर्ज कराते हुए कहा था कि बच्ची की बेतालघाट में बारबार का काम करने वाले के साथ भागे जाने की आशंका है। परिजनों के दिए बयान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया था और मामले की जांच में जुट चुकी थी। और नाबालिग को 12 घण्टों के भीतर ढूंढ लिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर जिला उधमसिंहनगर के जसपुर के ईदगाह रोड जुलाहन मोहल्ले से नाबालिग बच्ची को बारबार का काम करने वाले अली अहमद पुत्र मोहम्मद मुस्टिकम अहमद (19) व उसके साथी वसीम पुत्र खलील अहमद को धर दबोचा।
बेतालघाट थाने के थानाध्यक्ष प्रेम विश्वकर्मा ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ धारा 363, 366, (क) 354, 354 (क) 368 व 7/8 पोक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी कर दोनों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रहीं है।
इस दौरान उप निरीक्षक नीरज चौहान, प्रेमा कोरंगा, कॉन्स्टेबल विजय राणा, महेश कुमार, हरी सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।