नैनीताल: लंबे जाम के बीच यूपी से आए नेताओं को हूटर बजाना पड़ा महंगा, पुलिस ने करी कार्रवाई – Polkhol

नैनीताल: लंबे जाम के बीच यूपी से आए नेताओं को हूटर बजाना पड़ा महंगा, पुलिस ने करी कार्रवाई

 

नैनीताल। नैनीताल में लगातार बढ़ती पर्यटको की आमद के चलते सड़को में घंटों तक जाम लग रहा है। इसी बीच नैनीताल पहुँचें कुछ नेताओं को जाम के बीच जोर से हूटर बजाना महंगा पड़ गया। जिस पर पुलिस ने यूपी से आये भाजपा नेताओं की गाड़ी से हूटर निकाल कर उन पर चालानी कार्रवाई कर दी।

बता दें कि वीकेंड के चलते नगर में लगातार पर्यटको की संख्या में इजाफा हो रहा है। इस बीच वाहनों की जगह जगह पर दिनभर लंबी कतार लगी हुई है। इस दौरान पुलिस के लिए यातायात व्यवस्था को सुचारू रख पाना चुनौती बन गया हैं। पुलिस को दिनभर यातायात व्यवस्था बनाए रखने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

रविवार को लंबे जाम के बीच यूपी से आये सपा व बीजेपी नेताओं ने जाम में खड़े होकर जोर जोर से हूटर बजाना शुरू कर दिया। यूपी के चार नेता अपनी कार संख्या यूपी 16 सीएफ 0708 फॉर्च्यूनर, यूपी 32 एफयू 0500, यूपी 75 एडी 5500 व यूपी 32 केई 7123 चार वाहनों पर लगातार हूटर बज रहा था। जिस पर यातायात निरिक्षक ने बीजेपी नेताओं की गाड़ी को साइड में खड़ी कर दिया जिस पर चारों युवक पुलिस से भिड़ गए।

यातायात निरीक्षक आदेश कुमार ने बताया कि बीच सड़क पर नियमो का उल्लंघन करने पर फतेपुर यूपी निवासी अमन, लखनऊ निवासी संजय शर्मा, गौतमबुद्ध नगर निवासी सुशील कुमार व इटावा यूपी निवासी अशोक कुमार के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत 22 हज़ार रुपये की चालानी कार्रवाई कर उनकी गाड़ी से हूटर को निकाल दिया। साथ ही चेतावनी देकर उन्हें छोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *