नैनीताल। नैनीताल के नारायण नगर क्षेत्र में दोपहर बाद अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार पति पत्नी को टक्कर मार कर कार चालक फरार हो गया जिसके बाद स्थानीय लोगो द्वारा घायलों को बीडी पांडे अस्प्ताल लाया गया।

एसआई हरीश बिष्ट ने बताया कि पंगोट सौड निवासी 38 वर्षीय दयाल राम पुत्र गोधन राम तथा पत्नी 30 वर्षीय प्रेमा आर्य बाइक से हल्द्वानी को जा रहे थे, तभी अचानक नारायण नगर के समीप नैनीताल को आ रही ऑल्टो कार ने सामने से टक्कर मार दी, और कार सवार मौके से फरार हो गया। तभी मौजूद लोगों ने घायलों को अस्प्ताल लाया गया, जहाँ पर पीएमएस डॉ केएस धामी ने उनको प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को अस्प्ताल में भर्ती कर दिया।
डॉ ने बताया कि दयाल राम के सीधा पैर फैक्चर हो गया है वही पत्नी के दोनों पैरों में हल्की चोटें लगी हैं।