नैनीताल। इन दिनों लगातार पर्यटक बहारी राज्यों से नैनीताल पहुँच रहें है, औऱ कई पर्यटक अपनी मनमानी भी कर रहें है। वहीं सोमवार को दिल्ली से नैनीताल आए पर्यटकों ने तल्लीताल के लेक ब्रिज चुंगी पर टोल टैक्स काटने को लेकर हंगामा कर दिया और टोल संचालको से अभद्रता पर उतर आए। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शांति भंग करने पर पर्यटकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर उन्हें छोड़ दिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नैनीताल के तल्लीताल लेक ब्रिज चुंगी पर टोल संचालक ने दिल्ली निवासी वाई राणा की कार संख्या डीएल 14 सीसी 4405 को टोल टैक्स काटने के लिए रोका तो वाई राणा टोल संचालको से भिड़ गए, इस दौरान दोनो में कहासूनी बड़ी तो पर्यटक अभद्रता पर उतर आए। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाने की कोशिश करी तो पर्यटकों ने पुलिस व टोल संचालको के पर मिली भगत का आरोप लगा दिया।
तल्लीताल एसओ विजय मेहता ने बताया कि टोल संचालको के साथ अभद्रता करने औऱ बीना नेगेटिव रिपोर्ट व स्मार्ट सिटी पोर्टल में बिना रजिस्ट्रेशन के नैनीताल आने पर पुलिस ने दिल्ली निवासी वाई राणा के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर चेतावनी देकर उसे छोड़ दिया।