नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में एक महिला ने मामूली सी बात पर पड़ोस में रहने वाली युवती को जमकर पीटा दिया। मारपीट के दौरान युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसको उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक नैनीताल के पीटरिया क्षेत्र मल्लीताल में रहने वाली महिला पड़ोस के घरों में अपने बच्चो को जाने से मना कर रही थी इसी बीच पड़ोस में ही रहने वाली युवती ने महिला से इस तरह से बच्चो को डाँठे जाने का विरोध किया तो महिला अपना आपा खो बैठी और युवती के साथ बहस करने लगी और विवाद बड़ा तो युवती ने महिला की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान युवती बुरी तरह से घायल हो गई। जिस पर परिजनों द्वारा किसी तरह उसे बचा कर बीडी पांडे अस्पताल लाया गया।

अस्पताल के डॉ गिरीश पांडे ने बताया की मारपीट होने से युवती के सिर में चोट आई है जिसके बाद युवती को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भेज दिया गया। जहा उसके सिर का सिटी स्कैन किया जाएगा।
इधर एसआई सोनू बाफिला ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष द्वारा कोतवाली में तहरीर नही दी गई है। तहरीर के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।