नैनीताल। नैनीताल के समीपवर्ती क्षेत्र गेठिया गांव में महिला के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में महिला की तहरीर के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल के समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्र गेठिया के पास रहने वाली एक महिला ने अपने ही गांव में रहने वाले ललित बिष्ट पर उसके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि उसका और युवक का जमीन के संबंध में विवाद चल रहा था। जिसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई। कहासुनी बड़ी तो महिला के पड़ोस में रहने वाला व्यक्ति उसके साथ अभद्रता करने लगा साथ ही गाली गलौज पर उतर आया। इस बीच महिला ने उसके साथ अभद्रता करने पर विरोध जताया तो उसके पड़ोसी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और उसके कपड़े भी फाड़ दिए। जिसके बाद व्यक्ति महिला के साथ अश्लील हरकतों पर उतर आया और उसे जंगल की तरफ जबरन ले जाने लगा।

महिला का कहना है कि उसने किसी तरह अपनी जान बचाई और हंगामा कर मौके पर लोगों को इकट्ठा कर लिया। जिसके बाद महिला ने ललित पर उसके साथ अभद्रता करने पर तल्लीताल थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग करी।
तल्लीताल एसओ विजय मेहता ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर गेठिया निवासी ललित सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 354, 354 (ख) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही मामले की पूरी जांच की जा रही है तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।