नैनीताल। लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर तल्लीताल गांधी चौक पर युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी करी।
मंगलवार को कांग्रसियों ने लगातार बढ़ती महंगाई को सरकार के विरूद्ध धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी करी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना काल में जहां एक तरफ आम आदमी रोजी रोटी के संकट से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ सरकार दिन प्रतिदिन महंगाई पर महगांई बढ़ाने में लगी हुई है। कहा कि राज्य में मुख्यंत्रीयो के इस्तीफे का कारण है कि सरकार अपनी नाकामियां छुपाना चाहती है।

वहीं युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि सरकार को पांच साल पूरे होने को है लेकिन अब तक सरकार ने जनता के साथ सिर्फ खिलवाड़ किया है। देश की जनता कोरोना महामारी से अब तक उभर नहीं पाई है और सरकार अपने मुनाफे के लिए लगातार महंगाई पर महंगाई बढ़ाती जा रही है। कहा कि भाजपा सरकार की मनमानियां कांग्रेस नहीं सहेगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार मुख्यमंत्रियों का चेहरा केवल अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए बदल रही है भाजपा सरकार को को इसका भुगतान करना पड़ेगा।
इस दौरान यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष संजय कुमार वरिष्ठ कांग्रेस नेता हेम आर्य, अंकित चंद्रा, पुष्कर बोरा,निर्मला चंद्रा,जेष्ठ ब्लाक प्रमुख हिमांशु पांडे, विशाल भोजक,सूरज पांडे,रेखा आर्य,नीमा बिष्ट, खट्टी बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे।