नैनीताल। नैनीताल में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहें है। जिसमें अक्सर बेरोजगार युवाओं को साइबर ठग अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही मामला नैनीताल के मल्लीताल डीएसपी कंपाउंड क्षेत्र में रहने वाली युवती के साथ देखने को मिला। जिसमें युवती ने बताया कि नौकरी के नाम पर उसके साथ ₹28550 की ठगी हुई है। जिस पर युवती ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग है।

जानकारी के अनुसार नैनीताल के मल्लीताल डीएसपी कैंपस क्षेत्र में रहने वाली युवती ने मल्लीताल कोतवाली में शिकायत करते हुए बताया कि 10 जून को उसके पास रजिस्ट्री के माध्यम से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पते से ग्राउंड स्टाफ की नियुक्ति के लिए पत्र आया। जिसके बाद उसे दिल्ली से एक कॉल आया जिसमें उनको सेलेक्ट किए जाने की बात कही गई। और सलेक्शन के लिए जल्द रजिस्ट्रेशन के नाम पर 28550 रुपए जमा करने को कहा और शुल्क जमा करने के बाद उसे सत्यापन के लिए टीम द्वारा संपर्क किया जाएगा। जिस पर युवती ने नौकरी के लालच में बिना सोचे समझे व किसी से सलाह मशवरा किए बगैर ही अज्ञात के अकाउंट में बताई गई राशि को ट्रांसफर कर दिया। जिसके बाद युवती को कोई कॉल नहीं आया तो युवती ने दिल्ली से उसे किए गए कॉल पर वापस कॉल करने की कोशिश करी तो उसका कॉल किसी भी कर्मचारी ने नहीं उठाया। जिसके बाद युवती को ठगी का अहसास हुआ उसने तुरंत ही अपने परिजनों को इसकी सूचना दी और मल्लीताल कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की।
कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है साथ ही युवती के साथ हुई ठगी की जांच साइबर सेल जांच के लिए भेजी जाएगी।