नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता ने अपने ससुरालियों पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला ने कोतवाली में पहुंचकर ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नैनीताल के मल्लीताल पॉपुलर कंपाउंड में रहने वाली एक विवाहिता ने अपने ही ससुरालियों पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। विवाहिता का कहना है उसकी शादी को 4 साल हो चुके है। उसका पति दुबई में नौकरी करता है शादी के कुछ समय बाद वह नौकरी के लिए दुबई चला गया। महिला ने आरोप लगाया कि पति के जाने के बाद उसकी सास-ससुर सहित परिवार के अन्य सदस्य उसके साथ आए दिन मारपीट करते है। जिस पर महिला ने मल्लीताल कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग करी है।

कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि नैनीताल के मल्लीताल स्थित पॉपुलर कंपाउंड में रहने वाली महिला ने अपने ससुरालियों पर उसका उत्पीड़न करने व मारपीट करने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है। जिसके मामले की जाँच एसआई सोनू बाफिला द्वारा की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।