नैनीताल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नैनीताल इकाई द्वारा कुविवि के कुलपति प्रो. एनके जोशी को छात्रसंघ अध्यक्ष विशाल वर्मा के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
विशाल वर्मा ने कहां कोरोना संक्रमण महामारी का बहाना बनाकर पिछले एक वर्षों से उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के संबंध में बताया कि अभी तक कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है। जिससे असमंजस की स्थिति बनी हुई है और 2020 में उत्तीर्ण एमबीए के विद्यार्थियों के अंक तालिका अभी तक नहीं मिली है। एलएलबी सत्र 2020 अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा दे चुके। विद्यार्थियों की परीक्षाएं भी अभी तक आयोजित नहीं की गई है, और विद्यालय द्वारा परीक्षा का समय दो घंटे किया गया है। लेकिन प्रश्नों की संख्या में कमी नहीं की गई है और ऑनलाइन कक्षाओं में अधिकांश विद्यार्थी नहीं जुड़ पा रहे हैं। उन विद्यार्थियों के परीक्षा प्रश्न पत्रों के प्रारूप में भी सरलता लायी जाए, और विश्वविद्यालय में प्रशासनिक व्यवस्था में शिक्षकों के अध्यापन कार्य हेतु विद्यालय से कार्यमुक्त किया जाए। अध्यक्ष विशाल वर्मा ने कहा अगर सभी मांगे दो दिन के भीतर निस्तारण नहीं किया गया तो संगठन द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी विद्यालय प्रशासन की होगी।
इस मौके पर अध्यक्ष छात्र संघ विशाल वर्मा, नगर सह मंत्री धीरज कुमार, नगर मंत्री अभाविप करन बिष्ट, सुमित बिष्ट सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।