नैनीताल। नैनीताल में ई रिक्शे का संचालन शुरू कर दिया गया है। गुरूवार को उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन,नगरपालिका अध्यक्ष सचिन नेगी, ईओ अशोक कुमार व समस्त सभासदो की मौजूदगी में हरि झंडी दिखाकर ई रिक्शे का संचालन शुरू किया।
बता दें कि ई रिक्शों के संचालन को लेकर लंबे समय से कवायद चल रही थी और अब प्रशासन के प्रयासों से नैनीताल में ई रिक्शों का संचालन शुरू कर दिया गया है। जिससे नगरवासियों में खुशी देखने को मिली।
उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि अब तक नैनीताल शहर में जो पैडल रिक्शा चलते थे उसमें चालकों अधिक मेहनत करनी पड़ती थी और तल्लीताल से मल्लीताल जाने में भी अधिक समय लगता था। लेकिन अब बैटरी ई रिक्शा के संचालन के बाद से चालको को मेहनत भी कम करनी पड़ेगी और समय भी कम लगेगा। बताया कि नैनीताल के अलावा अब तक हर शहर में बैटरी रिक्शे का संचालन शुरू हो चुका था। लेकिन पहाड़ी क्षेत्र होने के चलते नैनीताल में पहले इसका ट्रायल किया गया था, और अब नैनीताल में ई रिक्शे को चलाने की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है।
वहीं नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने बताया कि अभी केवल चार ई रिक्शा का संचालन किया गया है।जिसका किराया भी मात्र ₹10 रखा गया है उन्होंने बताया कि ई रिक्शो के संचालन से शहर में लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी। बताया कि एक रिक्शे में 4 सवारियां बैठकर तल्लीताल से मल्लीताल जा सकती हैं
इस दौरान सभासद निर्मला चंद्रा,सुरेश चंद्र,दीपक बर्गली, राहुल पुजारी नामित पत्रकार,तारा राणा गजाला कमाल, सपना बिष्ट,नैनीताल बैंक के शाखा प्रंबन्धक मोहन चंद्र पांडे, भागवत रावत, सुरेश चंद्र,पुष्कर बोरा, प्रेमा अधिकारी, सागर आर्य,राजू टांक,सुरेंद्र चौधरी। कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार,शाहिद खान,खुशाल सिह सचिव आफिस अहमद,अनिलन पाण्डे गिरीश चंद्र जोशी,सुभाष चंद्र,मुकेश कुंअर,पदम् सिह,शिवराज नेगी आदि लोग मौजूद रहे।