नैनीताल। एक पर्यटक को मुख्यमंत्री का भांजा बताना पड़ा भारी और पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर जांच पड़ताल की तो मामला फर्जी निकला जिस पर पुलिस ने 1000 का नगद चालान कर हिदायत देकर छोड़ दिया। बतादें तल्लीताल में देर शाम रोडवेज स्टेशन के अंदर एक युवक ने अपनी यूपी 26 एएफ 6888 कार खड़ी कर दी। तल्लीताल मौजूद चीता पुलिस कांस्टेबल शिवराज राणा ने नो पार्किंग में खड़ी कार में जैमर लगा दिया। कुछ देर बाद वह चीता पुलिस शिवराज राणा से सीएम का भांजा कैसा अकड़ दिखाने लगा। जिस पर चीता पुलिस ने उसकी हेकड़ी उतार दी। जिसके कुछ देर बाद पुलिस को एक युवक का काल आया। युवक ने खुद को सीएम का भांजा बताते हुए जैमर हटाने को कहा। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो युवक पीलीभीत निवासी निकला। युवक ने बताया कि वह एक डांस टीचर है जो अपने तीन छात्राओं को लेकर डांस सूट के लिए नैनीताल आया था। जिसके बाद पुलिस ने सीएम से युवक का रिश्ता पूछा तो युवक चुप हो गया। जिसके बाद पुलिस ने युवक को जमकर फटकार लगाई। युवक फिर भी पुलिस को रॉब दिखाता नजर आया। जब पुलिस ने कार्रवाई की बात की तो वह शांत हो गया।
एसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि पीलीभीत निवासी सानू बेब के खिलाफ एमवी एक्ट में नगद चालान कर छोड़ दिया गया।