नैनीताल: जिला प्रशासन ने शुरू की नई पहल, नैनीताल में उन्हीं पर्यटकों की एंट्री होगी जिनकी नैनीताल के होटल में बुकिंग होगी – Polkhol

नैनीताल: जिला प्रशासन ने शुरू की नई पहल, नैनीताल में उन्हीं पर्यटकों की एंट्री होगी जिनकी नैनीताल के होटल में बुकिंग होगी

नैनीताल। नैनीताल में पर्यटकों की बढती संख्या व कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन व ट्रैफिक पुलिस ने एक तरकीब बनाई। जिसमें वीकेंड के दिनों में नैनीताल आने वाले उन्हीं पर्यटकों को नैनीताल में एंट्री दी जाएगी जिनके पास नैनीताल के होटलों में बुकिंग होगी। जिससे शहर में यातायात व्यवस्था पहले से बेहतर हो सकें, साथ ही शहर में जाम की स्थिति से भी लोगों को निजात मिल सके। इस दौरान नगर के एंट्री प्वाइंट रुसी बाईपास व नारायण नगर पर भारी संख्या में पुलिस टीम जगह-जगह पर तैनात रही।

बता दे कि वीकेंड के चलते नैनीताल शहर में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन एक बार फिर कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए अलर्ट हो चुका है। वही नगर में जाम की व्यवस्था से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक नई पहल की गई जिसमें वीकेंड पर नैनीताल आने वाले पर्यटकों को नैनीताल के एंट्री प्वाइंट रूसी बाईपास व नारायण नगर पर चेकिंग से होकर गुजरना पड़ेगा। जिस पर उन्हीं पर्यटकों को सीधे नैनीताल आने की अनुमति तब दी जाएगी जब उनकी नैनीताल के किसी होटल में बुकिंग और उनके पास कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट और स्मार्ट सिटी पोर्टल में रजिस्ट्रेशन होगा।

वहीं शनिवार को वीकेंड के चलते सुबह से ही नैनीताल के एंट्री पॉइंट पर नैनीताल आने वाले पर्यटकों की भीड़ इकट्ठा हो गई। प्रशासन द्वारा किए गए इंतजामों व भारी संख्या में पुलिस अधिकारियों सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद होने पर नगर के एंट्री प्वाइंट पर पर्यटकों के वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया। जिसके बाद उन्हीं पर्यटकों को नैनीताल आने दिया गया जिनके पास आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट, स्मार्ट सिटी पोर्टल में रजिस्ट्रेशन व नैनीताल में होटलों की बुकिंग थी। अन्य पर्यटको को पुलिस द्वारा रूसी बाईपास पर ही रोक लिया गया, और शटल सेवा के माध्यम से उन्हें नैनीताल पर छोड़ा गया और उनकी गाड़ियों को रूसी बाईपास व नारायण नगर पर ही पार्क कर दिया।

जिससे शनिवार को नैनीताल आने वाले पर्यटको के वाहनों से लगने वाले जाम से निजात मिली। साथ ही नैनीताल की डीएसए पार्किंग भी पूरी तरह से फुल हो रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *