नैनीताल। राज्य में भू- कानून बनाए जाने की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल भी आगे आया है। जिसको लेकर रविवार को यूकेडी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रेस वार्ता करी। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि राज्य बनने से पहले ही भू- कानून के मुद्दे पर पूर्व से काफी जोर दिया है।
इस दौरान उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व विधायक काशी सिंह ऐरी ने कहा कि सरकारें 20 वर्ष पूरे होने के बावजूद भी राज्य में भू- कानून के सम्बंध में कुछ नही कर पाई, और आज युवा भू कानून बनाने की मांग कर रहें है। कहा कि यूकेडी ने राज्य के गठन से पहले व गठन के बाद भी विधानसभा में भू कानून बनाए जाने के मुद्दे को प्रमुखता से रखा। कहा कि त्रिवेंद्र सरकार ने 2018 बहारी भू माफियों को राज्य में जमीन लेने की छूट दे दी जिससे राज्य के स्थानीय लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
विधायक ऐरी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में यूकेडी जनकल्याणकारी और जमीनी मुद्दों को लेकर मैदान पर आएगी। उन्होंने युवाओं से पार्टी को मजबूत करने के लिए लोगों को जोड़ने की बात करी।
इस दौरान पूर्व विधायक नारायण सिंह जंतावल, पुष्पेश पन्त, चंद्रशेखर कपाड़ी, प्रकाश पांडे, कुलदीप सिंह, पान सिंह, समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।