मुक्तेश्वर/नैनीताल। धारी क्षेत्र के पं० पूर्णानंद राजकीय महाविद्यालय दोषापानी द्वारा आनलाइन बेबीनार का आयोजन किया गया ।
पं० पूर्णानंद राजकीय महाविद्यालय दोषापानी – इतिहास विभाग द्वारा आयोजित आनलाइन बेबीनार का विषय का भारत में आदिवासी एवं ग्रामीण महिलाओं की जीवन शैली एवं परम्परायें रहा ।
राष्ट्रीय बेब कानफ्रेंस के दौरान देश के अलग – अलग राज्यों से जुडे़ वक्ताओं ने विचार साझा किये ।
कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल, आसाम, पंजाब, राजस्थान, उडी़सा व छत्तीसगढ़ से नामी वक्ताओं ने जुड़कर कर भारत में आदिवासी एवं ग्रामीण महिलाओं की जीवन शैली एवं परम्परायें विचार प्रस्तुत किये ।
मुख्य अतिथि बहादुर सिंह बिष्ट पूर्व उपाध्यक्ष उच्च शिक्षा उन्नयन समिति उत्तराखण्ड सरकार रहे ।
बेबीनार के दौरान मुख्य वक्ताओं में डा. गिरधर सिंह नेगी,डा. रेखा ओझा , डा. भास्कर डोले , संक्षरक प्राचार्या डा.अजरा परवीन, डा. आर एस भाकुनी, डा. रमन दीप कौर, डा. ज्योति टम्टा , डा. कीर्ती सिंह, डा. ऊषा सत्यपति , खेम वैष्णव,डा.एम सी आर्या , डा.अनीता जोशी आदि शामिल हुये ।