नैनीताल। कोरोना संक्रमण के दौरान लगातार बाहरी व कई सामाजिक संस्था द्वारा जिला अस्पताल को मदद के तौर पर लाखों के स्वास्थ्य उपकरण मुहैया करवाए गए थे। जिससे जिला अस्पताल में कोविड मरीजों के इलाज में बेहतर सुविधा मिल सकी। वहीं अस्पताल में आने वाले मरीजों को उपचार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ा।
इसी क्रम में रविवार को बोट हाउस क्लब नैनीताल द्वारा कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए बीडी पांडे जिला अस्पताल के चिकित्सकों को सैनिटाइजर मशीन,मास्क, दस्ताने मास्क, कैप और सेनेटाइजर उपलब्ध कराए गए।
बोट हाउस क्लब के सचिव डीके शर्मा ने कहा की कोरोना महामारी के दौरान लगातार डॉक्टरों व मेडिकल से जुड़े सभी लोगो ने अपनी जान जोखिम में डालकर हर एक मरीज का निस्वार्थ भाव से इलाज किया। वही प्रथम पंक्ति में होने पर उन्होंने अपने कर्तव्य को बखूबी से निभाया। जिसके तहत अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए बोट हाउस क्लब द्वारा अस्पताल को कोरोना किट उपलब्ध कराई गई है।