नैनीताल। नैनीताल के ज्योलिकोट क्षेत्र में पुलिस ने 340 ग्राम चरस के साथ 2 युवकों को धर दबोचा। जिसके बाद दोनों युवकों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार एन्टी ड्रग टास्क फोर्स को शनिवार की देर रात दो संदिग्ध युवकों की भवाली से हलद्वानी की तरफ से आने की सूचना मिली।सूचना पर एडीटीएफ टीम के साथ ज्योलिकोट के चौकी प्रभारी जोगा सिंह भुजीयाघाट क्षेत्र में युवको की तलाश के लिए पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में एक संदिग्ध स्कूटी को आते हुए देखा। पुलिस ने जब स्कूटी को रोका तो युवको ने बिना रुके पुलिस को देख स्कूटी को मौके से भगा दिया। जिसके बाद पुलिस ने युवकों का पीछा किया और भवाली रोड से दोनों को धर दबोचा। तलाशी लेने पर पुलिस ने दोनों युवकों के पास से 340 ग्राम चरस बरामद की।
एसओ विजय मेहता ने बताया कि मुखानी हल्द्वानी निवासी वरुण भोज, धारी निवासी दीपक सिंह को 340 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। साथ ही दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया।