नैनीताल- जिला प्रशासन द्वारा सख्ती के बाद भी नैनीताल आने वाले पर्यटक लगातार पुलिस द्वारा नियमों का पालन कराए जाने पर अभद्रता पर उतर जा रहे हैं। जिस पर पुलिस के लिए पर्यटकों को नियमों का पालन करवाना सिरदर्दी बना हुआ है। वहीं रविवार को माल रोड में जब महिला एसआई द्वारा पर्यटकों को मास्क पहनने के लिए कहा गया तो वह पुलिस से ही भीड़ गए।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार रविवार के दिन माल रोड पर पर्यटकों की भारी संख्या में चहलकदमी देखने को मिली। जिस पर पुलिस माल रोड के अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात रहीं।इस दौरान एक महिला एसआई ने पर्यटकों को जब मास्क पहनने के लिए कहा तो महिला पर्यटक पुलिस से भीड़ गई और अभद्रता करने लगी। महिला एसआई ने जब नियमों का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की बात कहि तो महिला पर्यटक महिला एसआई को धमकी देने लगी और एसआई पर हाथ उठाने का प्रयास तक कर दिया। जिसके बाद एसआई राजकुमारी महिला को पुलिस वाहन में बैठाकर थाने ले आई।और वहां महिला पर्यटक पुलिस से माफी मांगने लगी।
एसआई राजकुमारी ने बताया कि जानकीपुरम लखनऊ निवासी आकांक्षा चौबे द्वारा लिखित माफीनामा के बाद उस पर चालानी कार्यवाही कर चेतावनी देकर पुलिस ने छोड़ दिया।