नैनीताल: जनसंख्या दिवस पर लायंस क्लब गोल्ड द्वारा जागरूकता पर वेबीनार आयोजित

नैनीताल। सोमवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर लायन्स क्लब नैनीताल गोल्ड के द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम ऑनलाईन (वेबिनार) आयोजित किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका क्लब की सचिव लायन रेखा त्रिवेदी थी। कार्यक्रम का संचालन प्रो. ललित तिवारी ने किया। कार्यक्रम के शुरूआत में क्लब की अध्यक्ष लायन ज्योति खन्ना ने पूरे लायन्स क्लब के परिवार के साथ सबका अभिनन्दन और स्वागत किया।

सचिव रेखा त्रिवेदी ने लायन्स क्लब की स्थापना से लेकर भविष्य में होने वाली गतिविधियों से अवगत करवाया साथ ही लायन्स क्लब के नींव के पत्थर लायन्स चैयरपर्सन नीलू एलहेन्स व मीनू शर्मा का भी उल्लेख किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. नीता बोरा शर्मा व डॉ. धनेश पाण्डे थे। कार्यक्रम में लायन्स क्लब की मंजू कंसल ने जनसंख्या जागरूकता पर अपने सार्थक विचार रखे। डॉ. मीरा चौरसिया ने बालिका बचाओ पर अपनी बहुत सुन्दर कविता पढ़ी। संचालक प्रो. ललित तिवारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि दुनिया में बढ़ती जनसंख्या विकासशील देशों के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुकी है। व्यक्ति के जन्म लेने के पश्चात उसका भरण-पोषण करना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी बनती है। डॉ. विजय कुमार समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ, कुविवि ने अपने विचार में कहा कि जनसंख्या वृद्धि का मुख्य कारण बाल विवाह, अशिक्षा, रूढ़िवादिता, पुत्र प्राप्ति की सोच, भूखमरी, कुपोषण, अमीरी-गरीबी की खाई से सम्पूर्ण मानवजाति को अवगत कराने की आवश्यकता है। मीनाक्षी कीर्ति ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या वास्तव में एक चिन्ता का विषय है। इसी तरह जनसंख्या बढ़ती रही तो जो विस्फोट होगा वह पृथ्वी के लिए बहुत हानिकारक होगा। मुख्य वक्ता डॉ. नीता बोरा शर्मा ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि से ग्लोबल वार्निंग जैसी समस्यायें भी उत्पन्न हुई है। पर्यावरण पर पड़ने वाले परिणामों से अवगत कराया।

जनसंख्या नियन्त्रण पर परिवार नियोजन, जनसंख्या शिक्षा, सतत शिक्षा कार्यक्रम, जनसंख्या सम्बन्धी कानून आदि पर विचार रखे। डॉ. धनेश पाण्डे ने जनसंख्या वृद्धि से अर्थव्यवस्था, भ्रूणहत्या, नगरीकरण, जनसंख्या नियोजन व परिवार नियोजन पर अपने सारगर्भित विचार रखे।

इस कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं के रूप में डॉ. श्रुतिसाह, डॉ. भावना कर्नाटक, डॉ. ऊषा पन्त, डॉ. अनुहारिका चौहान, डॉ. दीपक पन्त, डॉ. नन्दन मेहरा, वर्षान्जलि, जोनचैयरपर्सन नीलू एलहेन्स, ईशा साह, निर्मला तिवारी, डॉ. गीता तिवारी, गीता साह, डॉ. शशिबाला उनियाल, शशि मित्तल आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के अन्त में कार्यक्रम संयोजिका सचिव रेखा त्रिवेदी ने सभी प्रबुद्ध जनों को धन्यवाद दिया और प्रोफेसर ललित तिवारी को कुशल संचालन हेतु साधुवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *