नैनीताल। नैनीताल के प्रतिष्ठित विद्यालय सेंट जोसेफ कालेज के कक्षा 6 में पढ़ने वाले छात्र विपुल जोशी ने अमृत नामक अंग्रेजी में उपन्यास लिखा है। उनके पिता विपिन जोशी हाईकोर्ट नैनीताल में समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। माता धीमरी सुनीला जोशी जीआईसी बगड़ में अंग्रेजी की टीचर पद पर तैनात है।
उन्होंने बताया की कक्षा दो से विपुल जोशी को बचपन से ही अपनी पढ़ाई के अलावा अलग-अलग विषयों, रोमांचक, जादुई किताबें पढ़ने का शौक रहा है। इसके अलावा गिटार, शतरंज व संगीत सुनने का का भी शौक है। बचपन से ही कई प्रकार की पुस्तकों को पढ़ने के उनके शौक ने उन्हें कल्पनाओ के सीमित संसार से परिश्रम कराकर लेखक बनने को प्रेरित किया।

अमरता का अमृत नामक एक अंग्रेजी उपन्यास लिखा है। जो जल्द ही प्रकाशित होगा। उपन्यास में विपुल ने अपनी कल्पनाओं को जादू टोना, रोमांचक घटनाओं व सूती धागे में पिरोकर एक सुंदर पुस्तक के रूप में प्रस्तुत किया है। जिसमें गैरी नामक एक बालक अपने माता-पिता द्वारा बनाए गए सम्राट के अमृत को पछतावा और कई कठिनाइयों का सामना करते हुए अपने गांव को बचाता है।
सिरोलिया उपन्यास पिछले 2 वर्षों से लिख रहे थे,मगर पढ़ाई के के कारण और उपन्यास नहीं लिख पा रहे थे। लेकिन कोविड-19 के कारण उन्होंने यह पुस्तक लिखी उन्होंने बताया कि आगे भी रोमांचक कहानी पर पुस्तक लिखेंगे। उन्होंने अपनी प्रेरणा का स्रोत अपनी माता-पिता को बताया।