नैनीताल। प्रदेश के पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल सोमवार को अपने दौरे पर नैनीताल पहुँचे। पेयजल मंत्री के नैनीताल पहुचने पर व्यापारियों का गुस्सा फूट गया। नैनीताल क्लब में पेयजल मंत्री का मल्लीताल के व्यापारियों ने घेराव किया साथ ही जलसंस्थान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करी। इस दौरान मल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी ने कहा कि बीते चार महीनों से मल्लीताल के कई क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति ठप है जिससे वहां रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जलसंस्थान द्वारा बड़े हुए बिल उपभोक्ताओं को थमाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पानी के बिल असिस्टेंट के आधार पर ही देने चाहिए।

साथ ही कहा कि बड़े हुए पानी के बिलों को लेकर कई बार उन्होंने विभाग के सामने अपनी समस्याओं को रखा लेकिन विभाग ने उनकी समस्याओं को अनदेखा कर दिया। उनका कहना है कि विभाग के अधिकारी जनता की बात सुनने को तैयार नही कई बार तो विभाग के अधिकारियों के द्वारा जनता के साथ दुर्व्यवहार किया गया। जिस पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसे पदाधिकारियों को नैनीताल से हटाया जाए, या उन्हें जनता से बात करने और सही से काम करने की ट्रेनिंग दी जाए। ताकि वह जनता के कार्यो को सुचारू रूप से कर सकें। कहा कि नैनीताल के कई क्षेत्रों पर तो संस्थान द्वारा मीटर ही नही लगाए गए लेकिन उनके द्वारा उपभोक्ताओं को बड़े हुए बिल भेज दिए जा रहे है जिससे नैनीताल की जनता काफी परेशान है।
इस पर पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने व्यपारियों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही जल संस्थान के साथ अधिकारियों संग बैठक कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। कहा कि विभाग की लापरवाहियों के चलते पानी के बिलो में जो बढ़ोत्तरी हो रही है उस पर भी संज्ञान लिया जाएगा और समस्या का समाधान किया जाएगा।
इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी,सुमित खन्ना, सभासद गजाला कमल,रुचिर साह,राजेश वर्मा,हसन रजा खान, गोविंद कनोजिया,अर्जुन साह आदि लोग मौजूद थे.