नैनीताल। ज़िलें के ग्रामसभा जलाल के ग्रामीणों ने मंगलवार को एसडीएम को ज्ञापन दिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हेम आर्य ने कहा कि जलाल गांव की आबादी लगभग 500 लोगों को वोट वोट डालने 4 किलोमीटर दूर थापला पैदल जाना पड़ता है। जिससे उनको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि उनको पैदल 4 किलोमीटर दूर वोट डालने पैदल जाते हैं। जिस कारण बुजुर्ग लोग मतदान के दिन में बहुत कम पहुंच पाते हैं। उन्होंने कहा कि थापला से हटाकर जलाल गांव वोट डालने की मांग की है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में बूथ को जलाल गांव में करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में जलाल गांव के समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।