नैनीताल: डीएसए मैदान पर पर्यटकों को शराब पीना पड़ा भारी, पुलिस ने करी कार्रवाई

नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल डीएसए मैदान के बीचों बीच दो पर्यटक शराब पीते नजर आए। जिसकी सूचना सभासद मनोज जगाती ने पुलिस को दी सूचना पर मौके पर पहुचीं पुलिस दोनों युवकों को कोतवाली ले आई औऱ दोनों के पर कार्रवाई की गई।

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर करीब तीन बजे दिल्ली व यूपी निवासी दो पर्यटक मल्लीताल डीएसए मैदान में शराब पार्टी करने के लिए बैठ गए। इस दौरान सभासद मनोज साह जगाती ने पालिका कार्यालय से पार्टी कर रहे पर्यटकों की फ़ोटो क्लिक कर कोतवाली पुलिस को सूचित कर दिया। जिस पर एसआई हरीश सिंह ने मौके पर पहुंचकर दोनों पर्यटकों को टोका। लेकिन तब तक दोनों पर्यटक आधी बोतल निपटा चुके थे और मस्ती में झूम रहे थे। पर्यटकों को टोकने पर पर्यटक पुलिस से बहस करने लगे। जिस पर पुलिस दोनों पर्यटकों को कोतवाली ले आई औऱ दोनों को जमकर फटकार लगाई।

कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शास्त्री पार्क सीलमपुर दिल्ली निवासी मो. शकील व सम्बल उत्तर प्रदेश निवासी मो. बजरुद्दीन के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही कर सख्त हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *