नैनीताल: विद्यार्थियों की संख्या कम बताकर स्कूल को तोड़ पार्किंग बनाए जाने पर आम आदमी पार्टी ने सरकार का विरोध कर जमकर करी नारेबाजी

नैनीताल। नैनीताल के तल्लीताल गांधी चौक पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक प्रदीप दुम्का के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नैनीताल तल्लीताल स्थित प्राईमरी एवं जूनियर हाईस्कूल में प्रशासन द्वारा भवन को तोड़े जाने और स्कूली छात्रों के खेल ग्राउंड मैदान में पार्किंग बनाने के विरोध में राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है, और भवन में की गई तोड़-फोड़ का विरोध किया है। इस दौरान कार्यर्ताओं ने कहा कि नैनीताल की ऐतिहासिक इमारत जहां वर्षों से आम आदमी के बच्चे शिक्षा प्रदान आ रहें है उस इमारत और उसके खेल के मैदान पर कार पार्किंग बनाए जाने का आप पार्टी पुरजोर विरोध करती है।

वहीं आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप दुमका ने कहा सरकार स्कूलों को मॉडर्न स्कूल बनाने की बजाए बच्चों की संख्या कम बता कर स्कूलों को जो बंद किया जा रहा है और तोड़ा जा रहा है उसे प्रदेश की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी। कहा कि एक तरफ नैनीताल नगर की ऐतिहासिक इमारतों जैसे दुर्गा लाल साह लाइब्रेरी और नैनीताल नगर की ऐतिहासिक नगर पालिका परिषद इमारत को संजाने संवारने का कार्य किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ नगर की एक ऐतिहासिक इमारत जहां कई पिढ़ियो ने शिक्षा प्राप्त करके देश प्रदेश को एक नई दिशा प्रदान की उस इमारत को ध्वस्त करके कार पार्किंग बनाये जाने का निर्णय आम आदमी के बच्चों के भविष्य के साथ एक बड़ा खिलवाड़ है।

आम आदमी पार्टी की इस सभा में शामिल वक्ताओं ने कहा कि , शिक्षा के मंदिर के साथ इस प्रकार का खिलवाड़ नगर की जनता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी।

इस दौरान प्रदेश संयोजक प्रदीप दुमका, जिला महामंत्री देवेंद्र लाल , विधानसभा संगठन मंत्री प्रदीप साह, विधानसभा महासचिव विनोद कुमार,नगर महामंत्री महेश आर्य, नगर उपाध्यक्ष हरीश बिष्ट, मोहम्मद शान बुराहान, उमेश तिवारी ,आर सी पंत , सुनील कुमार ,नगर मंत्री मोहित राजपूत , विजय साह , नवीन उप्रेती, विधानसभा मीडिया प्रभारी खुर्शीद अहमद , व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष बिनोद जोशी , संगठन मंत्री सतनाम सिंह , अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष राजेश कुमार व युवा नेता गौरव कुमार , वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सिंह बिष्ट,एल एम पंत, गंगा सिंह बिष्ट , महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष विधा देवी ,नगर महामंत्री जसप्रीत कौर , कर्मचारी नेता विनोद कुमार, राजेंद्र साह , जिला संयुक्त सचिव सन्नी सेलवान, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *