नैनीताल। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भगीरथी जोशी की अध्यक्षता में बुधवार को चिकित्सा स्वास्थ एवं परिवार कल्याण समति की समीक्षा बैठक नैनीताल क्लब नैनीताल पर आयोजित की गई ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा परिवार कल्याण, अन्धता निवारण, टीबी, डेंगू मलेरिया, मातृत्व स्वास्थ, संचारी व गैर संचारी रोगों सहित सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ की सराहना व्यक्त कि गई कि आपदा के समय भी सभी स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारियों द्वारा बहेतर कार्य किया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियो को निर्देश दिये कि कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए अपने अपने ब्लॉकों में सभी बच्चो की स्क्रिन कार्य प्रथमिकता के आधार पर कर ले , व सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमो के लक्ष्यों को हासिल करने हेतु कोविड नियमों का पालन करते हुवे कार्य करे, गर्भवती महिलाओं का सुगर जाँच , खून की जांच, आयरन गोलियों का वितरण आवश्यक रूप से करे। आशाओं के माध्यम से ओआरएस का वितरण भी कराये ।
बैठक मे प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ के0एस0 धामी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ एच एस0 नेगी, डॉ तरुण कुमार टम्टा, डॉ रश्मि पन्त, डॉ जगदीश जोशी, डॉ मोनिका खर्कवाल डॉ वी0के पुनेड़ा व ब्लॉकों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित मदन मेहरा , पंकज तिवारी, दीवान बिष्ट, हरेन्द्र कठायत, दीपक कांडपाल, बच्चन कालाकोटी, सपना जोशी, मनोज बाबू, हेम जलाल बसंत गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।