नैनीताल/भवाली। राज्य गठन के कई साल बीत जाने के बाद भी पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं। जिस कारण ग्रामीणों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं।
ऐसा ही एक स्थान है नैनीताल जिले का भीमताल रोड़ स्थित फरसौली क्षेत्र जहा वर्तमान में ग्रामीण सड़क जैसी मूलभूत आवश्यकता से वंचित हैं।
जिसके बाद खस्ता हाल सड़क की बदहाल स्थिति को सुधारने के लिए स्थानीय निवासी घनश्याम लोशाली स्वयं औजार लेकर मार्ग बनाने में जुटे और शाम तक उन्होंने दोपहिया वाहनो के आवाजाही हेतु सड़क बना डाली।

घनश्याम लोशाली ने बताया कि बीते कई सालों से वह ग्राम प्रधान से मोटर मार्ग की मरम्मत की मांग कर रहे हैं । लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसके बाद उन्होंने स्वयं सड़क को खोदकर उसकी मरम्मत का बीड़ा उठाया और शाम तक आवाजाही के लिए मार्ग बना दिया।
साथ ही उन्होंने बताया की गांव में किसी व्यक्ति के बीमार पड़ जानें या फिर अन्य कोई आवश्यकता पड़ने पर ग्रामीणों को काफ़ी फजीहत झेलनी पड़ती हैं।
वहीं ग्राम प्रधान विनोद आर्या का कहना हैं कि उनके द्वारा सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा है। मंजूरी मिलते ही जल्द सड़क निर्माण काकार्यशुरू किया जाएगा।