नैनीताल। वर्तमान समय में बढ़ते साईबर अपराधों के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ अधीक्षक द्वारा जनपद स्तर पर गठित साईबर सैल को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायते प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
उक्त क्रम में क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी/नोडल अधिकारी साईबर शांतनु परासर के पर्यवेक्षण में साईबर सैल द्वारा तत्परता से कार्य किया जा रहा है, जिसमें साइबर सैल को सफलता भी प्राप्त हो रही है।

इसी क्रम में शिकायतकर्ता प्रदीप शाह निवासी तल्लीताल जनपद नैनीताल द्वारा सी0एम0 हेल्पलाईन पोर्टल पर दि0- 26-06-21 को शिकायत दर्ज कराई कि उसके द्वारा जॉब ढूढ़ने के लिए एक फर्जी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के नाम पर साइबर ठगो द्वारा 61149/- रुपए दिनांक 02-12-20 व 3-12-20 भिन्न- भिन्न तिथियो मे आनलाईन जमा करवाये। उपरोक्त सूचना पर साइबर सेल हल्द्वानी द्वारा त्वरित कार्यवाही कर शिकायतकर्ता के खातो की ट्रांजैक्शन डिटेल लेकर संबंधित नोडल से सम्पर्क कर ठगी गयी सम्पूर्ण धनराशि 61149/रू0 को दिनांक 12-07-21 को पीडित के खाते मे वापस कराया गया। पीडित व्यक्ति द्वारा साईबर सैल के उक्त कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।