नैनीझील में मिला कुमाऊँ विश्वविद्यालय के रिटायर्ड प्रोफेसर का शव

नैनीताल। नैनीताल की प्रसिद्ध नैनीझील में बृहस्पतिवार की सुबह के कुछ लोगों ने एक शव तैरते हुए देखा जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी, मौक़े पर पहुचीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार की सुबह करीब 9:00 बजे डीएसबी कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राएं ठंडी सड़क से जा रही थी। तभी उन्होंने पाषाण देवी मंदिर के समीप नैनीझील में एक शव को तैरते हुए देखा। जिसके बाद युवतियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को किनारे निकाला और परिजनों को सूचित कर दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त कुमाऊं विश्वविद्यालय के रिटायर्ड प्रोफेसर एमएस राणा के रूप में की जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि अधेड़ की पहचान कुमाऊं विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर एमएस राणा के रूप में हुई है, और उनके पास से एक बैग मिला जिसमें मास्क और कुछ रुपए थे। बताया कि अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *