नैनीताल। इन दिनों लगातार नैनीताल में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है। जिसकों लेकर स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन सचेत है, स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रसाशन द्वारा लगातार नैनीताल के अलग अलग क्षेत्रों में पर्यटकों व स्थानीय लोगों की कोविड जांच की जा रही है। वहीं गुरुवार को कोविड जांच के दौरान दो पर्यटक संक्रमित पाए गए जिसके बाद जिला अस्पताल द्वारा दोनों पर्यटकों को वापस घर भेज दिया गया।

बता दें कि इन दिनों लगातार बढ़ती पर्यटकों की संख्या को मद्देनजर रखते हुए स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रसाशन द्वारा नैनीताल शहर के अनेक स्थानों पर पर्यटकों व्यपारियों समेत स्थानीय लोगों की शिविर लगाकर कोविड जांच की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को भी विभाग द्वारा नैनीताल के तल्लीताल चौराहे पर शिविर लगाकर 23 पर्यटकों की रैंडम जांच की गई। वहीं हरियाणा निवासी तीन पर्यटकों की रैपिड एंटीजन जांच करी गई। जिसमें दो पर्यटक 26 वर्षीय महिला व 39 वर्षीय पुरूष में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।
जिला अस्पताल बीडी पांडे के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ केएस धामी ने बताया कि शिविर में कोविड जांच के दौरान दो पर्यटकों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जिन्हें अस्पताल में कागजी कार्रवाई के बाद एम्बुलेंस द्वारा वापस घर भेज दिया है।