नैनीताल: आईजी अजय रौतेला ने वर्चुअल अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित कर ज़िलें के प्रभारियों को दिए आवश्यक निर्देश

नैनीताल।पुलिस महानिरीक्षक अजय रौतेला द्वारा गुरुवार को कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल की अध्यक्षता में ज़िलें की वर्चुअल अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक अजय रौतेला ने गोष्ठी में अपराध स्थिति एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा के अतिरिक्त जनपदों में लम्बित विवेचनाधीन अभियोग, वांछित अपराधी, बरामदगी, गिरफ्तारी, सम्मन वारण्टों की तामीली, लम्बित मालों के निस्तारण, वॉछित अभियुक्त के विरूद्ध की गयी कार्यवाही, सड़क दुर्घटना, यातायात व्यवस्था एवं नशे का कारोबार करने वालों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही तथा ई-चालान मशीन द्वारा किये गये चालानों की समीक्षा करी।

उन्होंने सभी जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया कि ई-चालान मशीन का अधिक से अधिक प्रयोग करें। 01 वर्ष से अधिक समय से लम्बित एवं पार्ट पेन्डिंग विवेचनाधीन अभियोगों के निस्तारण हेतु मुख्यालय स्तर से चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा की गयी। वर्तमान में चल रहे मानसून सत्र के दौरान आपदा प्रबन्धन एवं आगामी श्रावण मास व ईंद के पर्व पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये।

वर्तमान में चल रहे कोविड-19 अनलॉक प्रक्रिया के दौरान भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देशों का पालन कराते हुये पर्यटन स्थलों पर कोविड अनुरूप व्यवहारों का कड़ाई से अनुपालन कराने हेतु निर्देशित किया गया।

इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक अजय रौतेला ने उ0नि0 ना0पु0 कमलेश भट्ट प्रभारी एस0ओ0जी0 रुद्रपुर,ऊधमसिंहनगर द्वारा थाना पुलभट्टा, थाना ट्रांजिट कैम्प, थाना आईटीआई, थाना सितारगंज में घटित अपराधों (एन0डी0पी0एस0 एक्ट, आबकारी अधिनियम, लूट) का सुरागरसी पतारसी से सफल अनावरण कर अभियुक्त गणों को गिरफ्तार करने पर उत्साहवर्धन हेतु उक्त उपनिरीक्षक को प्रशस्ति पत्र एवं 1000/- का नकद पुरूस्कार प्रदान कर “मैन ऑफ द मंथ” चुना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *