नैनीताल । नैनीताल घूमने आए एक पर्यटक की बीती देर रात अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार दिल्ली के सदर बाजार निवासी इरफान अपने परिजनों के साथ सरोवर नगरी नैनीताल घूमने आए थे। गुरुवार को वह परिजनों संग रामनगर जिम कॉर्बेट पार्क घूमने के बाद देर शाम को नैनीताल पहुंचे और मॉल रोड़ स्थित एक होटल में ठहर गए। जिसके बाद देर रात करीब 9:30 बजे सभी लोग खाना खा रहे थे की एकाएक इरफान की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद आनन फानन में परिजन तत्काल उन्हें जिला अस्पताल बीडी पांडे लेकर आए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर शीतांशु शर्मा ने बताया कि इरफान की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है । परिजनों के द्वारा मरीज को अस्पताल में ब्रॉड डेड ही लाया गया था।
वहीं एसएसआई हरीश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया हैं।