नैनीताल। इन दिनों लगातार नैनीताल के अलग-अलग क्षेत्रों में अवैध तरीके से भवनों का निर्माण करने की सूचना प्राधिकरण को मिल रही है। जिस पर सोमवार को जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए अभियान चलाकर अवैध निर्माण को रुकवा कर उसे सील बंद कर दिया।
जानकारी के अनुसार सोमवार को नगर के शेरवुड क्षेत्र में सहायक अभियंता सतीश चौहान के नेतृत्व में डीडीए की टीम द्वारा अवैध निर्माण की सूचना मिलने पर क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान शेरवुड स्कूल के पास एक भवन में अवैध निर्माण चल रहा था। जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर हो रहे अवैध निर्माण कार्य को रुकवाया और अवैध निर्माण कर रहे लोगों को फटकार लगाकर कार्य को सील बंद कर दिया।
सहायक अभियंता सतीश चौहान ने बताया कि नगर के शेरवुड स्कूल क्षेत्र में रहने वाले नासिर खान द्वारा अवैध तरीके से अपने घर में अवैध निर्माण कार्य कराया जा रहा था। बताया कि नासिर खान द्वारा बीते कुछ समय पहले भवन निर्माण को लेकर कार्यालय में नक्शा पास करवाने के लिए दिया था, लेकिन नक्शा पास नहीं हो पाया। जिसके बाद भी उसने अवैध तरीके से निर्माण कार्य को सुचारु रखा जिस पर टीम ने कार्य को रोक कर उसे सील कर दिया।