नैनीताल। ज़िलें भर में बीते दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के चलते कई स्थानों पर भूस्खलन होने से मोटर मार्गों में बोल्डर आने के कारण यातायात बाधित हो गया है।
वहीं अधिशासी अधिकारी की गाड़ी के ऊपर भी बोल्डर आ गिरा जिसमें अधिशासी अधिकारी बाल बाल बच गए।
बता दें कि सोमवार सुबह नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी बैठक के सिलसिले में भीमताल विकास भवन जा रहें थे कि अचानक कैलाखान के कैंट क्षेत्र के समीप उनकी गाड़ी के ऊपर पहाड़ी से एक बोल्डर आ गिरा। हादसे में अधिशासी अधिकारी बाल बाल बच गए। जिसके बाद सूचना मिलते ही पालिकाकर्मी व सभासद मौके पर पहुँचे।
वहीं दूसरी ओर बीती रात से हो रही लगातार बारिश से हल्द्वानी मोटर मार्ग में ज्योलिकोट के समीप भूस्खलन होने से मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया।जिससे मार्ग में कई घंटो तक आवाजाही बंद रही और मार्ग में कई किमी लंबा जाम लग गया। जिसमे दूध व सब्जियों के वाहन भी फस गए।
जिसके बाद प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद सुबह मार्ग से मलबा हटाकर यातायात सुचारू करवाया।