उत्तराखंड ब्रेकिंग : पुष्कर के लिए नहीं दुष्कर – 24 आईएएस में बडा़ फेरबदल व तोडा़ तिलस्म – Polkhol

उत्तराखंड ब्रेकिंग : पुष्कर के लिए नहीं दुष्कर – 24 आईएएस में बडा़ फेरबदल व तोडा़ तिलस्म

डीएम दून डा. आर राजेश कुमार व सौजन्या को सचिव ऊर्जा एवं दीपक रावत एमडी यूपीसीएल व पिटकुल

देहरादून। पुष्कर सिंह धामी सरकार ने सीएम पद सम्भालते ही रोजाना ही कुछ ऐसे कमाल कर दिखाए हैं जो काबिले तारीफ रहे हैं उसी कडी़ में आज कुछ ऐसे आईएएस के चौधराहट पूर्ण कामों को उनसे हटाकर दूसरे आईएएस को सौंप दिया जो अभी तक पिछले चार वर्षों से दुष्कर बना हुआ था। जहाँ सचिव ऊर्जा व सचिव गृह के पदों पर जमे हुये इस झा दम्पत्ती को हिलाने में टीएसआर हिचकते रहे वहीं पुष्कर धामी ने ऐसे ही अनेकों चोधरियों की चौधराहट खत्म कर उनका तिलस्म तोड़ दिया और आफसरशाही को कडा़ संदेश दिया है। डीएम दून डा आशीष कुमार श्रीवास्तव से डीएम का कार्य हटाकर उन्हें केवल स्मार्ट सिटी का कार्य देखने की जिम्मेदारी बरकरार रखी गयी है। डीजी सूचना रणवीर सिंह चौहान अब सूचना के साथ साथ आबकारी जैसे म त्वपूर्ण विभाग का भी कार्य देखेंगे, उनसे उपाध्यक्ष एमडीडीए का कार्य हटा कर वृजेश कुमार संत को देकर परिवर्तन किया गया है।

सूत्रों की अगर यहाँ माने तो अभी कुछ और अफसरों की अफसरशाही हिलेगी। इनमें स्वास्थ व आयुक्त गढ़वाल व सिंचाई एवं लघु सिंचाई सहित कुछ और विभागों के कार्य सुधारात्मक दृष्टिकोण से इधर से उधर हो सकते हैं!

देखिए पूरी लिस्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *