नैनीताल। नैनीताल में डीडीए की टीम ने अभियान चलाकर अवैध तरीके से किए जा रहे निर्माणों को ध्वस्त कर दिया।
बता दें कि मंगलवार को प्राधिकरण की टीम ने नगर के मल्लीताल सीआरएसटी स्कूल क्षेत्र में जाकर अवैध तरीके से हो रहे भवन निर्माण का जायजा लिया। जिसमें अब तक भवन के निर्माण की कोई सूचना नही मिली लेकिन भवन स्वामी ने कुछ ही महीनो में सीआरएसटी स्कूल के पीछे अवैध तरीके से तीन मंजिला मकान खड़ा कर दिया और प्राधिकरण को इसकी भनक तक नही लगी। जिस पर मंगलवार को प्राधिकरण को मिली सूचना पर टीम क्षेत्र में पहुंची जहां पर टीम ने क्षेत्र में जाकर निर्माणाधीन कार्य को रोका और ठेकेदार के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की।
सहायक अभियंता सतीश चौहान ने बताया कि टीम द्वारा पहले भी भवन के कार्य को कई बार सख्ती से रुकवा दिया गया था और भवन स्वामी को चेतावनी देकर मकान के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही भी की गई थी। इसके बावजूद भी भवन स्वामी निषाद परवीन द्वारा क्षेत्र में बिना अनुमति के तीन मंजिला मकान बनवा दिया गया। जिस पर प्राधिकरण की टीम द्वारा निषाद परवीन के भवन को ध्वस्त कर कार्रवाई करने के साथ ही ठेकेदार मोबिन के खिलाफ कार्रवाई करी। जिस पर प्राधिकरण की टीम ने कोतवाली में भी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
इस दौरान सहायक अभियंता सतीश चौहान, पूरन तिवारी, केशर गोस्वामी महेश जोशी, कमल जोशी,इरशाद हुसैन आदि लोग मौजूद रहे।