नैनीताल। उच्च न्यायालय के सख्त आदेश के बाद भी नगर में धड़ल्ले से अवैध निर्माण किया जा रहा हैं। अपने इस कार्य को बढ़ावा देने के लिए अवैध निर्माणकारी लोगों द्वारा हरे पेड़ों को भारी क्षति पहुचाई जा रही हैं। लेकिन इन सब बातों से अनजान प्राधिकरण गहरी निंद्रा में सोया है।
जिसके चलते गुरुवार को अवैध निर्माण कार्य चल रहें क्षेत्र पर एक विशालकाय हरा बांज का पेड़ गिर गया।
बता दें कि नगर के मल्लीताल स्थित सीआरएसटी स्कूल के पीछे पुराने एनसीसी कार्यालय के निकट रवि द्वारा ठेकेदार मोबिन से अवैध निर्माण कार्य कराया जा रहा था । वहीं इस अवैध निर्माण कार्य क्षेत्र पर एक विशालकाय बांज का हरा पेड़ था जिसको अवैध निर्माण के दौरान भारी क्षति पहुचाई गई थी। जिसके चलते गुरुवार को वह विशालकाय बांज का पेड़ अचानक कार्यस्थल पर जा गिरा।
प्राधिकरण ने बताया कि अवैध निर्माण कार्य करवाने पर मकान मालिक व ठेकेदार के ख़िलाफ़ मल्लीताल कोतवाली में तहरीर दी जा चुकी है।
वहीं वन रेंजर मनोज तिवारी ने बताया कि अवैध निर्माण कार्य करवाने पर बांज के हरे पेड़ की जड़े काटी गई थी, जड़े काटने की वजह से पेड़ गिर गया। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी पेड़ की जड़े काट कर अवैध निर्माण कार्य करने वालो के खिलाफ 20 हजार रुपये की चालानी कार्रवाई की जा चुकी है।