नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल में बीते दिनों परीक्षा समिति व विद्या परिषद की बैठक में निर्णय के आधार पर परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2021 की स्नातक वार्षिक पद्धति प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष तथा स्नातक स्नातकोत्तर सम सेमेस्टर की परीक्षाएं आगामी एक सिम्बतर 2021 से होनी सुनिश्चित हुई है।
यह सभी परीक्षाएं कोरोना संक्रमण की स्थितियों को मद्देनजर रखते हुए व उत्तराखंड शासन द्वारा समस्त राजकीय महाविद्यालयों व शिक्षण संस्थानों को खोले जाने की स्थितियो को मद्देनजर रखते हुए परीक्षाएं सम्पन्न कराई जाएंगी। बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रश्नपत्र के खंड लघु व दीर्घ उत्तरीय व प्रश्नपत्र की समयावधि दो घण्टे निर्धारित की गई है। आगामी सिम्बतर में शुरू होने वाली परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भरने हेतु विश्वविद्यालय द्वारा जल्द ही पोर्टल खोल दिया जाएगा औऱ ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने की सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट kunainital.ac.in पर उपलब्ध करा दी जाएगी।