देहरादून। माजरा व पुरूकुल पाॅवर स्टेशन पर निर्भर रहने वाला राजधानी देहरादून शहर का मध्य क्षेत्र अब कभी अधिक लोड तो कभी रिपेयरिंग- मेन्टीनेंस के कारण इस क्षेत्र के उपभोक्ताओं को जबतब त्रस्त रखता था किन्तु अब इससे राहत मिल सकेगी।

ज्ञात हो कि आज 132X 33 केवी विन्दाल पाॅवर सब स्टेशन पर पिटकुल ने एक नया 40MVA का सीजीएल मेक ट्रान्फार्मर सफलता पूर्वक ऊर्जीकृत हो गया। इस नये पाॅवर ट्रान्सफार्मर के लगने से सेन्ट्रल दून के उपभोक्ताओं को बिना व्यवधान के और बढि़या ढंग से बिद्युत आपूर्ति हो सकेगी।