सीएम योगी गोरखपुर तीन दिवसीय दौरे पर, 187 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात – Polkhol

सीएम योगी गोरखपुर तीन दिवसीय दौरे पर, 187 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

गोरखपुर,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचेंगे। वह फर्टिलाइजर परिसर में सैनिक स्कूल सहित करीब 187.51 करोड़ रुपये के लागत की 16 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। अन्य परियोजनाओं में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसरों में प्रस्तावित छात्रावास व चौरी चौरा विधानसभा क्षेत्र में मिनी स्टेडियम का शिलान्यास शामिल है। फर्टिलाइजर परिसर में दोपहर बाद तीन बजे से आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे।

मिनी स्टेडियम एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में छात्रावासों का भी होगा शिलान्यास

मुख्यमंत्री शुक्रवार को दोपहर 12 बजे लखनऊ से ही 69 हजार शिक्षक भर्ती के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। उसके बाद अपराह्न तीन बजे गोरखपुर पहुंचेंगे। फर्टिलाइजर परिसर में 50 एकड़ में 154 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सैनिक स्कूल का भूमिपूजन एवं शिलान्यास करेंगे।

मेडिकल कालेज का निरीक्षण भी करेंगे

मुख्यमंत्री यहां आयोजित जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद वह गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे, वहां अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा कर सकते हैं। शनिवार 24 जुलाई को सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री गुरु पूर्णिमा उत्सव में गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री देवरिया के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां मेडिकल कालेज का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के बाद जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक के बाद गोरखपुर लौट आएंगे।

सिद्धार्थनगर भी जाएंगे सीएम

मुख्यमंत्री 25 जुलाई को गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन में लोगों की समस्या सुनेंगे। इसके बाद सिद्धार्थनगर के लिए रवाना होंगे। 30 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर मुख्यमंत्री वहां तैयारियों का जायजा लेंगे। सिद्धार्थनगर से वह अयोध्या के लिए रवाना हो जाएंगे।

तैयारियों में जुटे अधिकारी

मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं। जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पाण्डियन ने फर्टिलाइजर में आयोजन स्थल का निरीक्षण किया तो मंडलायुक्त देवरिया पहुंचकर मेडिकल कालेज की स्थिति की समीक्षा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *