नैनीताल: नगरपालिका सफाई कर्मचारियों के हड़ताल में जाने के बाद शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है जिसको देखते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी के नेतृत्व में मल्लीताल भोटिया मार्केट व ठंडी सड़क पर मौजूद व्यापारियों व स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर फैले कूड़े को साफ किया।
बता दें कि सफाई कर्मचारियों के हड़ताल में जाने के बाद शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है जिससे शहर में जगह जगह पर कूड़े का ढेर लग गये है। जिसको देखते हुए शुक्रवार को मल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी के नेतृत्व में व्यापारियों ने भोटिया मार्केट व ठंडी सड़क पर फैले कूड़े को उठाकर साफ किया।जिससे शहर में कूड़े के ढेर व नगरवासियो को गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष किशन नेगी ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के धरने के चलते नगर में जगह जगह कूड़े के ढेर लग गए हैं। जिससे शहर का सौंदर्यीकरण बिगड़ता जा रहा है और आने वाले पर्यटकों पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है जिसको देखते हुए नगर के व्यापारियों द्वारा नगर में लगे कूड़े के ढेर को कट्टो में भरकर दूर फेंका जा रहा है जिससे शहर में बीमारियों के खतरे को थोड़ा कम किया जा सके।
इस दौरान अध्यक्ष किशन लेगी, राजेश वर्मा, पान सिंह ढैला,भगवान सिह सहित ठंडी सड़क पर मौजूद समस्त व्यापारी मौजूद रहे।