नैनीताल। नगर में सफाई कर्मचारियों के हड़ताल के बाद सफाई व्यवस्था बेहाल हो चुकी है। चारो ओर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। जिससे लोगो का जीना दूभर हो गया है। जिसको देखते हुए शनिवार को तल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन साह के नेतृत्व में व्यापारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर फैले कूड़े को साफ किया।

तल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन साह ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के धरने पर जाने से नगर में जगह जगह कूड़े के ढेर लग गए हैं। जिससे शहर का सौंदर्यकरण बिगड़ता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचरीयों की मांगों का तल्लीताल व्यापार मंडल भी समर्थन करता है लेकिन नैनीताल आने वाले पर्ययको पर इसका बुरा असर पड़ रहा है जिसको देखते हुए तल्लीताल के
समस्त व्यापारियों द्वारा तल्लीताल बाजार,बस स्टेशन,पिछाडि बजार व थाने के समीप पड़े कूड़े के ढेरों को उठाकर साफ किया। जिससे शहर में बीमारियों के खतरे को थोड़ा कम किया जा सके।
इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति साह,महासचिव अमनदीप सिह,हरीश लाल,जयंत उप्रेती, बिक्की राठौर,राजेन्द्र मनराल,आयुष भंडारी,संजय कुमार,पवन कुमार, मरुत साह,फैशल कुरैशी आदि लोग मौजूद रहें।