नैनीताल। वीकेंड के चलते शनिवार को नगर में पर्यटकों की भारी संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के एंट्री प्वाइंटों पर पर्यटकों की रैंडम कोविड जांच की गई। इस दौरान बारा पत्थर व तल्लीताल लेकब्रिज चुंगी पर 151 पर्यटकों की रैपिड एंटीजन जांच की गई।
जिला अस्पताल बीडी पांडे के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. धामी ने बताया कि उत्तरप्रदेश से नैनीताल घुमने आए एक परिवार के छह लोगों की रैपिड एंटीजन जांच की गई जिसकी रिपोर्ट में एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई।जिसके बाद पूरे परिवार को वापस भेज दिया गया।