नैनीताल। नैनीताल में पर्यटकों की बढ़ती संख्या व कोरोना के खतरे को देखते हुए जिला व पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। वीकेंड पर रविवार को हजारों की संख्या में पर्यटक नैनीताल पहुँचे। जिनकी एंट्री प्वाइंट पर पुलिस प्रशासन द्वारा चेकिंग की गई। जिस पर करीब 500 से ज्यादा पर्यटकों को पुलिस द्वारा वापस भेजा गया।

कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि बारापत्थर क्षेत्र में लगभग 107 चार पहिया वाहनों समेत 50 से ज्यादा दुपहिया वाहनों में 500 सैलानियों को बिना नेगेटिव रिपोर्ट व होटलों में बुकिंग न होने के चलते उन्हें एंट्री प्वाइंट से वापस भेज दिया गया और उन्हीं पर्यटकों को प्रवेश दिया गया जिनके पास यह सभी दस्तावेज पाए गए।