नैनीताल। हरियाणा से नैनीताल घूमने आए एक प्रेमी जोड़े के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी के दौरान प्रेमी ने गुस्से में अपनी कार पहाड़ी से टकरा दी। गनीमत रही इस बीच कोई बड़ा हादसा नही हुआ।

जानकारी के अनुसार रविवार को हरियाणा निवासी प्रेमी अपनी उत्तरप्रदेश निवासी प्रेमिका के साथ नैनीताल घूमने के बाद वापस लौट रहे थे तभी किसी बात को लेकर रास्ते में दोनों के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी बड़ी तो गुस्साए प्रेमी ने अपनी चलती कार ताकुला के समीप पहाड़ी से टकरा दी। पहाड़ी से टकराने पर कार क्षतिग्रस्त हो गई और प्रेमिका के सिर में हल्की चोटे आई। जिसके बाद राहगीरों द्वारा दोनों को कार से बाहर निकाला गया और तल्लीताल पुलिस को सूचना दी गई।
तल्लीताल एसओ विजय मेहता ने बताया कि पुलिस के घटनास्थल पर पहुँचने तक दोनों जा चुके थे।